Bihar Violence News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalamnda) के बिहारशरीफ (Bihar Sharif) में भी हिंसा और आगजनी को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इससे पहले नवरात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार को हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद कर दी गई है, ताकि शरारती तत्व अफवाह फैसला हिंसा की आग को और बढ़ा नहीं पाए. दोनों जगहों पर 26 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. 


इसके अलावा दोनों ही जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ कर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल, सासाराम और बिहारशरीफ में भारी पुलिस बल तैनात है. हालात के मद्देनजर शुक्रवार देर रात पुलिस मुख्यालय में आपात बैठक भी बुलाई गई थी.


धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद


उधर, बिहार शरीफ के गगंडीवां मोहल्ले के पास दो गुटों में भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इसमें 14 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगाने का भी प्रयास किया. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझ-बुझाकर हालात को काबू में किया. आगे हालात और नहीं बिगड़े इसे देखते हुए प्रशासन ने बिहारशरीफ में धारा 144 लगाने के साथ ही अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है. 


अब हालात नियंत्रण में


एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बैठक के बाद बताया कि दोनों जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है. इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से सासाराम और नालंदा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे नालंदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. दोनों जिलों में सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही हैं.


सासाराम में 12 लोग हुए घायल


घटना की शुरुआत नवरत्न बाजार से हुई, जो कई मोहल्लों में फैल गई. पथराव में 12 लोग घायल हो गए. वहीं, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. उपद्रवियों ने छिटपुट आगजनी भी शुरू कर दी. इस दौरान एक घायल सिपाही और एक स्थानीय निवासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घंटों की मशक्कत के बाद शाम चार बजे के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. 


ये भी पढ़ें-  Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व