Bihar Ram Navami Clashes: बिहार के सासाराम (sasaram) में रामनवमी के मौके पर 30 मार्च को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. उपद्रव के आरोप में पुलिस ने अब तक बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सासाराम में देसी बम बनाने के दौरान छह लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि विस्फोट की वजह से ये सभी गंभीर रूप से झुलस गए है. इसके साथ ही इलाके में तनाव को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
सासाराम में देसी बम बनाते वक्त 6 घायल
इस घटना की जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना के सत्यापन के दौरान पाया गया है कि वे अवैध विस्फोटक बनाने के दौरान स्वयं घायल हुए थे. घटना स्थल एक निजी मकान का अहाता है. पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा वयवस्था पुख्ता करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस को प्रतिनियुक्त कर दिया हैं. इसके साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
धारा 144 लागू, सभी शिक्षण संस्थान बंद
बिहार में तनाव के बीच नालंदा के बिहारशरीफ इलाके में धारा 144 अब भी लागू है. बिहारशरीफ में हिंसक झड़प के बाद यहां सभी कॉलेज, कोचिंग और निजी संस्थान सभी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने दी.
संघर्ष में एक की मौत और 11 हुए थे घायल
रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहार शरीफ में हुई हिंसक घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब तक बिहारशरीफ में 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि यहां हुई सांप्रदायिक हिंसा में 1 की मौत हो ग थी और तकरीबन 11 लोग घायल हो गए थे. वहीं रोहतास जिले के सासाराम में हुई हिंसक वारदातों के आरोप में अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने पर बीजेपी और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप