Bihar Violence News Update: बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) और नालंदा (Nalanda) के बिहार शरीफ (Bihar Sharif) में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. इस मामले में नालंदा के SP अशोक मिश्रा (Ashok Mishra) ने कहा कि अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा यहां कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है.
कल रात कुछ इलाकों में फायरिंग हुई. इसमें एक की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने अपील की कि अफवाह पर कोई ध्यान नहीं दें. माहौल खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं DM शशांक शुभांकर (Shashank Shubhankar) ने भी बताया कि अब तक 80 गिरफ्तारियां हुई हैं. धारा 144 लागू है. कल 1 की फायरिंग में हो गई है. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी (ITBP) बीएसएफ (BSF) और आरएएफ (RAF) के साथ- साथ स्थानीय पुलिस पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है.
एक पुलिसकर्मी की मौत
बता दें कि, बिहार शरीफ में शनिवार को पहली फायरिंग बनौलिया में हुई. हालाकिं इसमें किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई. दूसरी फायरिंग पहाड़पुरा में हुई, जहां पर एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग जख्मी हुए. इनमें से एक की मौत हो गई. नालंदा के बिहार शरीफ में गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पों के बाद धारा-144 लागू है. यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों और वाहनों को आग में आग लगा दी गई.
वहीं, हिंसा को देखते हुए सासाराम नगर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 4 अप्रैल तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया. यहां सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस तैनात है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.