Nalanda Violence: SP ने कहा घटना को अंजाम देकर बिहार से बाहर भागे उपद्रवी, पुलिस ने दूसरे राज्यों में भेजी SIT की टीम
Bihar Violence: एसपी ने कहा कि टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर भागे उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी टीम बिहार से बाहर भी भेजी गई है.
![Nalanda Violence: SP ने कहा घटना को अंजाम देकर बिहार से बाहर भागे उपद्रवी, पुलिस ने दूसरे राज्यों में भेजी SIT की टीम Nalanda Violence SP said miscreants ran out of Bihar after executing the incident police Also sent SIT team to other states Nalanda Violence: SP ने कहा घटना को अंजाम देकर बिहार से बाहर भागे उपद्रवी, पुलिस ने दूसरे राज्यों में भेजी SIT की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/004f6ef13f8d61d7ab2deb40a534e68b1680683382233649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nalanda Violence: बिहारशरीफ (Bihar Shahrif) में हिंसक झड़प के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त इख्तियार कर लिया है. एसपी अशोक मिश्रा (Ashok Mishra) ने बुधवार को कहा कि घटना को अंजाम देकर कुछ लोग बिहार से बाहर भाग भाग चुके हैं. उन्होंने कहा कि टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर भागे उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी टीम बिहार से बाहर भी भेजी गई है.
एसपी ने बताया कि कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नामजद आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं या सरेंडर नहीं करते हैं तो जल्द ही सभी आरोपियों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी.
डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को हिंसा से प्रभावित मोहल्ले में RAF, ITBP, SSB,CRPF समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि शहरवासी डर के साए में न रहे. गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से लगातार शांति बहाल करने के लिए अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के 'लाल किले' वाले इफ्तार पर गिरिराज बोले- 'एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें'
इंटरनेट अब भी है बैन
इलाके में हिंसा फैलाने के इरादे से अफवाहों को हवा देने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट बैन कर दिया है. दरअसल, उपद्रवी तत्व हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे. लिहाजा, पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)