Nalanda News: नालंदा में प्रेमी संग महिला फरार, दो बच्चों को साथ ले गई, 2 पति के लिए छोड़ गई
Love Affair: यह पूरा मामला बिंद थाना इलाके के एक गांव का है. पति ने पुलिस को बताया है कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है.
![Nalanda News: नालंदा में प्रेमी संग महिला फरार, दो बच्चों को साथ ले गई, 2 पति के लिए छोड़ गई Nalanda Woman Absconded With Lover Takes Two Children With Her and Leaves 2 for Husband ANN Nalanda News: नालंदा में प्रेमी संग महिला फरार, दो बच्चों को साथ ले गई, 2 पति के लिए छोड़ गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/8d105c5ef45024d87a0a115c27a1b8e41707101317028169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: कहते हैं हर यार यार नहीं होता, हर दोस्त वफादार नहीं होता, यह तो दिल मिलने की बात है वरना सात फेरों के बाद भी प्यार नहीं होता. नालंदा में हुई एक घटना को जानकर आपको यह लाइनें याद आने लगेंगी. शादी के 17 साल बाद एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए घर छोड़ दिया. चार बच्चों में सो दो को अपने साथ ले गई और दो मासूम को पति के लिए घर पर ही छोड़कर चली गई. रविवार (4 फरवरी) को थाने में महिला के पति ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.
बिंद थाना इलाके का है पूरा मामला
यह पूरा मामला बिंद थाना इलाके के एक गांव का है. महिला प्यार में इस कदर खो गई कि वह घर-परिवार सबको भूल गई. घटना के संबंध में यह बात सामने आई है कि महिला को पहले भी समझाया गया था लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. बीते रविवार की शाम इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति ने पत्नी की सारी करतूत पुलिस को थाने में बताई. इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है.
गांव के ही एक युवक पर है आरोप
इस पूरे मामले में पति ने पुलिस को बताया है कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उन लोगों के चार बच्चे भी हुई. पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बल्कि पति ने ये भी बताया कि पत्नी पहले भी उस युवक के साथ भागी थी. कुछ महीने साथ रहने के बाद फिर वापस घर आई थी. पत्नी ने कहा था कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. कसम खाने के बाद थी उसने फिर वही काम किया.
पीड़ित शख्स ने थाने में आवेदन दिया है. इस मामले में बिंद थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि पति की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. गांव के ही एक युवक पर यह आरोप लगाया गया है. जल्द बरामद कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'पहले फ्लोर टेस्ट में बचा लें सरकार', सम्राट चौधरी को RJD ने दिया 'चैलेंज', कांग्रेस ने भी ली चुटकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)