नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके के सहोखर मोहल्ले में मंगलवार (26 दिसंबर) को एक महिला ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  मृतक महिला खुशबू देवी के पति विजय साव दिल्ली में रहकर एक होटल में काम करते हैं. आत्महत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. महिला की चार बेटियां हैं. घटना के बाद सबका रो-रोकर बुरा हाल है.


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पहले पति ने अपनी पत्नी के बैंक खाते में दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया था. पत्नी को काम था इसलिए उसने रुपये भेजे थे. इसी बीच साइबर फ्रॉड ने भेजे गए दस हजार रुपये को उड़ा लिया. इस घटना के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया है महिला ने इस तरह का कदम उठा लिया.


कमरे में फांसी लगाकर महिला ने दे दी जान


घर के सदस्यों ने बताया कि महिला ने कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. जिस समय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की उस समय उसके साथ में एक चार साल की पुत्री थी. सास और महिला का देवर घर पर था, लेकिन सभी अलग-अलग कमरे में थे. महिला की सास ने कहा कि उनकी पोती ने बताया कि दस हजार रुपया पिता ने भेजे थे. अकाउंट से गायब हो जाने के बाद बहस हुई थी.


इस मामले में सोहसराय थाना में पदस्थापित दारोगा सीमा कुमारी ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पूछताछ में पता चला है कि दो दिन पहले उसके पति ने दिल्ली से पत्नी के मोबाइल पर ऑनलाइन दस हजार रुपये भेजे थे. साइबर फ्रॉड ने किसी तरह लिंक भेजकर पत्नी के मोबाइल में बने अकाउंट से पैसे उड़ा लिए. इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके बाद महिला ने यह कदम उठा लिया. घटना की सूचना पति को दे दी गई है. आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी को खड़ा कर पति गया रिचार्ज कराने, आने पर वह गायब थी, अब हो गई अनहोनी