Watch: बेल्ट खोलकर दे दना दन... नालंदा में बीच बाजार में भिड़ गए युवक, पुलिस ने बताया क्या है मामला
Nalanda News: स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस पहुंची लेकिन युवक बाजार में दबंगई दिखाते हुए भाग निकले. यह घटना थाने से महज दो सौ मीटर पर घटी है.
नालंदा: लहेरी थाना इलाके के भरावपर चौक पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब कुछ युवक आपस में ही भिड़ गए. बीच बाजार में लात-घूसे और बेल्ट से मारपीट करने लगे. घटना गुरुवार (18 मई) रात आठ बजे के करीब की है. बाजार में वट सावित्री पूजा को लेकर खरीदारी के लिए काफी भारी थी. इसी बीच इस तरह की मारपीट की घटना से अचानक भगदड़ मच गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रामनवमी जुलूस के दौरान इसी जगह पर अराजक तत्व के लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन युवक बाजार में दबंगई दिखाकर भाग निकले. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना थाने से महज दो सौ मीटर पर घटी है. मौके पर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार पहुंचे. जांच शुरू की. हालांकि खबर लिखे जाने तक मारपीट करने वाले युवकों में से किसी की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी.
ऑटो लगाने के चक्कर में हुई मारपीट
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने इस मामले में बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लहेरी थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया था. डीएसपी ने बताया कि ऑटो लगाने को लेकर आपस में मारपीट की घटना घटी है. वहीं जब डीएसपी से पूछा गया कि बीच बाजार में इस तरह की घटना घटी, लेकिन पुलिस वहां मौजूद नहीं थी? इस मामले पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. पुलिस मौजूद थी.
सवाल यह भी उठता है कि यदि पुलिस वहां मौजूद होती तो बीच बाजार में मारपीट कैसे हो गई? भगदड़ कैसे मच गई? फिलहाल पुलिस ने जांच और सीसीटीवी से फुटेज देखकर कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: चुनाव से पहले ही BJP के सामने RJD ने कर दिया सरेंडर? शिवानंद बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री बिहार में…'