नालंदा: जिले के तेल्हाड़ा थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पुलिस ने रविवार की रात हत्या के मामले में पूछताछ के लिए उसे थाने लाया था. मौते के बाद सोमवार की सुबह परिजनों और आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर बवाल काटा. कुछ दिन पहले खजुरिया बाबा स्थल के पास कोरामा पंचायत के उप सरपंच के पति ललित यादव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें तीन गोली लगने से उप सरपंच पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने तेल्हाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था.


जांच के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने युवक कृष्णा यादव को पूछताछ करने के लिए तेल्हाड़ा थाने लाया था. पुलिस की निगरानी में कृष्णा यादव को रखा गया था लेकिन सोमवार की सुबह जब पुलिस ने देखा तो दंग रह गई. इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो ग्रामीणों के साथ पहुंचे और थाना गेट के पास हंगामा करने लगे. पुलिस की बैरिकेडिंग को भी ग्रामीणों ने तोड़ दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया तब मामला शांत हुआ.



एसडीएम ने कहा- युवक ने की आत्महत्या


हिलसा एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि युवक कृष्णा यादव को पूछताछ के लिए तेल्हाड़ा थाने की पुलिस अपने साथ ले गई थी. उसने रविवार की रात सिरिस्ता में आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जहां घटना हुई है वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसकी भी जांच की जा रही है.


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


परिजनों ने बताया कि कृष्णा यादव की पिटाई की गई है जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस आत्महत्या बता रही है. वहीं प्रशासन की ओर से परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि घटना जहां हुई है वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. फुटेज दिखाया जाएगा.


इस मामले में नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह मामले की जानकारी मिली है. हिलसा एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीएम सुधीर कुमार को तेल्हाड़ा थाना भेजा गया था. जांच के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और एक दरोगा एके उपाध्याय की लापरवाही सामने आई है. तुरंत दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा कई आरोप लगाए गए हैं. सभी आरोपों की जांच की जा रही है. परिजनों ने यह भी बताया है कि पिछले पांच दिन से युवक को पूछताछ के नाम पर थाने लाकर टॉर्चर किया जा रहा था. लिखित आवेदन परिजनों की ओर से नहीं दिया गया है, लेकिन जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतरे नीरज कुमार बबलू, BJP विधायक ने कह दी बड़ी बात