नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर, नीतीश कुमार मुस्कुराए, देखें वीडियो
Nand Kishore Yadav Speaker: सीएम नीतीश कुमार सदन के नेता होंगे जबकि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. स्पीकर का पदभार ग्रहण करने के बाद सदन में मौजूद तमाम नेताओं ने नंद किशोर यादव को बधाई दी.
![नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर, नीतीश कुमार मुस्कुराए, देखें वीडियो Nand Kishore Yadav elected Vidhan Sabha Speaker Unopposed know what CM Nitish Kumar and Tejashwi Yadav said नंद किशोर यादव बने विधानसभा के स्पीकर, तेजस्वी यादव ने छुए पैर, नीतीश कुमार मुस्कुराए, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/bba97564881ff7e6a3c9d6e9adce9b2b1707980088235169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) होंगे. गुरुवार (15 फरवरी) को नंद किशोर यादव निर्विरोध चुने गए. नीतीश कुमार सदन के नेता होंगे जबकि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट नहीं दिया था. स्पीकर का पदभार ग्रहण करने के बाद सदन में मौजूद तमाम नेताओं ने नंद किशोर यादव को बधाई दी. इस दौरान सदन में जहां तेजस्वी यादव ने नंद किशोर के यादव के पैर छुए तो वहीं नीतीश कुमार मुस्कुराते दिखे.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नंद किशोर यादव अनुभवी हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से निर्विरोध स्पीकर चुने गए. अच्छे से सदन चलाएंगे. वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है स्पीकर निष्पक्ष होकर नियमावली के अनुसार विधानसभा का संचालन करेंगे." तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव की तरफ से भी नंद किशोर यादव को बधाई दी. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सदन चलाने में जो प्रयास होगा वह हम करेंगे.
नंद किशोर यादव बने विधानसभा के नए स्पीकर... तेजस्वी यादव ने पैर छुए... नीतीश कुमार मुस्कुराए pic.twitter.com/SyZJtcNpvX
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) February 15, 2024
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी दी बधाई
इस दौरान सदन में उपस्थित दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी नंद किशोर यादव को बधाई दी. सम्राट चौधरी ने नंद किशोर यादव को कहा कि आपके पास लंबा अनुभव है. सात बार से लगातार आप विधायक भी हैं. संगठन की जिम्मेदारी भी आपके पास रही है. मंत्री के तौर पर भी सरकार में आपने अच्छा काम किया. बिहार की सड़कें अच्छी हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आप पर भरोसा जताया है. पार्टी चाहती है कि आप निष्पक्ष होकर सदन चलाएं.
वहीं विजय कुमार सिन्हा ने सदन में स्पीकर से कहा कि बिहार और झारखंड दोनों का आपके पास अनुभव है. पूरे बिहार की भावनाओं से आप अवगत हैं. बिहार बदल रहा है. इस सदन में जनता का विश्वास लेकर जो विधायक आ रहे हैं उनकी आवाज को आप ताकत देंगे. आसन संरक्षक के रूप में पूरे सदन का शांति के साथ जनता के विकास के प्रति समर्पित भाव से कदम बढ़ाएगा हमारी शुभकामना है. आपको अवसर मिला है. यह एतिहासिक बने.
यह भी पढ़ें- Bihar News: JDU विधायक बीमा भारती को किसने दी थी जान से मारने की धमकी? राजस्थान से जुड़ा तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)