पटना: नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. बीजेपी के सहयोगी दल भी कैबिनेट में जगह पाने के लिए अब कोशिशों में जुट गए हैं. बिहार में एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को भी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने वाली. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जेडीयू कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री पद के लिए तैयार नहीं है. जेडीयू को कैबिनेट विस्तार में तीन मंत्री पद मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वो अपनी पार्टी की मांगों को बीजेपी नेताओं के समक्ष रख सकते हैं.
जेडीयू की बड़ी उम्मीदें, विस्तार में एक सीट मंज़ूर नहीं
सूत्रों के मुताबिक़ जेडीयू चाहती है कि उसे कैबिनेट विस्तार में एक कैबिनेट और 2 राज्यमंत्रियों का पद मिलेगा. अभी तक की ख़बर के मुताबिक़ जेडीयू से पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है
खबरों के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, एलजेपी के सांसद पशुपति कुमार पारस और जेडीयू के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
परसों सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को एक दिन के लिए टाला जा सकता है. दरअसल गठबंधन दलों से कैबिनेट विस्तार पर बातचीत जारी रहने के चलते यह फैसला किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली लौटने का भी इंतजार किया जा रहा है. जेपी नड्डा आज देर शाम हिमाचल प्रदेश के दौरे से दिल्ली लौटेंगे. उनके वापस लौटने के बाद जेपी नड्डा के दफ्तर से ही उन तमाम नेताओं को फोन किया जाएगा, जिन्हें मंत्री बनना है. इन नेताओं से जेपी नड्डा कल सुबह या दोपहर को मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके बाद परसों सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
सहरसाः सात अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा, दो कार और कई मोबाइल फोन जब्त
पूर्णिया में वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले दी गई थी जान से मारने की धमकी