पटनाः एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बीते शुक्रवार को अपना नामांकन कराया. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan SIngh) को नाम लेकर बुलाया. पीएम मोदी ने ललन सिंह को आवाज दी और इशारा करते हुए कहा ललन जी यहां आइए. यह कहकर ललन सिंह को वो अपने पास बुला लेते हैं.
इस तस्वीर को लेकर सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है. ऐसे समय में जब बिहार में बीजेपी और जेडीयू में जुबानी जंग जारी हो और दिल्ली से ऐसी तस्वीर सामने आ जाए तो स्वभाविक है कि चर्चा होगी. जेडीयू ने अग्निपथ योजना का विरोध किया तो उधर बीजेपी ने दांव खेलकर राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बना दिया. जेडीयू ने समर्थन किया और अपने पांच सांसदों को प्रस्तावक बना दिया. प्रस्तावक में ललन सिंह का भी नाम था.
आरसीपी सिंह की जगह लेंगे ललन सिंह
वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा हो रही है कि क्या ललन सिंह (Lalan Singh) अब आरसीपी सिंह (RCP Singh) की जगह ले लेंगे? केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का कार्यकाल अब ज्यादा दिन का नहीं बचा है. वह सात जुलाई तक ही है. मंत्री बने रहने के लिए आरसीपी सिंह को छह महीने के अंदर लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनना होगा जो इतना आसान नहीं है. पटना में आरसीपी सिंह का बंगला भी छीन लिया है. इस बार उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया. ऐसे में जिस तरह से दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) ने ललन सिंह को आवाज देकर बुलाया उससे कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब पटना में दीघा घाट से PMCH तक लीजिए मरीन ड्राइव का मजा