पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए में जाने पर विपक्ष की ओर से कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं. बुधवार (31 जनवरी) को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मैं सोचता था नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यू-टर्न के उस्ताद हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा नरेंद्र मोदी ने मनरेगा पर यू टर्न लिया, जीएसटी पर यू-टर्न लिया, कृषि कानून पर यू-टर्न लिया लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू-टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया है.


इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर क्या बोले?


जयराम रमेश ने कटिहार में यह बयान दिया है. उधर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले पर उन्होंने कहा, "हमारी ओर से तो कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. देखिए जब गठबंधन में होते हैं और बातचीत चल रही होती है तो बेहतर होता है कि सब एक ही आवाज में बोलें. एकतरफा नहीं हो सकता है. हमने कोई घोषणा नहीं की है. इंडिया गठबंधन में तीन पार्टियां हैं. अलग-अलग लड़ना है तो हमें औपचारिक तौर से कहना चाहिए कि हम अलग-अलग लड़ेंगे."



'इंडिया गठबंधन एक होकर पश्चिम बंगाल में लड़ेगा'


कांग्रेस नेता ने कहा, "अब तक हम ये मान कर चल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन एक होकर पश्चिम बंगाल में भी लड़ेगा." बीजेपी की ओर से कमेंट किया जा रहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत जहां भी राहुल गांधी जा रहे हैं वहां अलायंस की पार्टी बिखर जा रही है. इस पर जयराम रमेश ने कहा कि ये तो ईडी और सीबीआई का कमाल है. झारखंड में कोशिश की जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार को यूटर्न करवाया गया. प्रधानमंत्री की ये सब रणनीति है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता से भारत की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: 'न जांच रुकेगी... न लालू परिवार दोषमुक्त होगा', सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान