Tejashwi Yadav on Lateral Entry: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. मंगलवार (20 अगस्त) को उन्होंने लेटरल एंट्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग इसके बहाने आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं. ये लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम लोग शुरू दिन से यह बोल रहे हैं कि ये लोग आरक्षण विरोधी हैं. एससी-एसटी विरोधी लोग हैं. नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग किसी भी कीमत पर नहीं चाहते हैं कि एससी-एसटी समाज सचिवालय में बैठे. ये लोग चाहते हैं शौचालय में बैठे.
'संघ के लोगों को भरने का हो रहा प्रयास'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हों, चिराग पासवान हों या जीतन राम मांझी हों, ये लोग सब लोग देख रहा है. इनकी सरकार इस तरीके का काम कर रही है. आयोग बना हुआ है. यूपीएससी है. आईएएस-आईपीएस की बहाली की प्रक्रिया है. परीक्षा होती है. आरक्षण के प्रावधान दिए गए हैं. बिना किसी परीक्षा के, बिना किसी आरक्षण के आईएएस और आईपीएस भर्ती हो जाएंगे. ये पूरा जो है संघ के लोग उनको भरने का प्रयास किया जा रहा है. हम लोग इसका कड़ा विरोध करते हैं.
आगे हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी अपने आप को पिछड़ा का बेटा बोलते हैं, शिवराज चौहान पिछड़ा का बेटा बोलते हैं और ये हर जगह आरक्षण खत्म किया जा रहा है? ये लोग संघ के इशारे पर काम कर रहे हैं और सब जगहों पर संघ के लोगों को भरना चाह रहे हैं. जितने भी महत्वपूर्ण पद हैं जहां निर्णय या नीति का निर्धारण होता है वहां ये लोग नहीं चाहते हैं कि कमजोर तबके के लोग अहम पद पर बैठें.
तेजस्वी ने पूछा- क्या कर रहे मांझी और चिराग?
लेटरल एंट्री पर तेजस्वी यादव ने मांझी और चिराग दोनों को घेरा. कहा कि चिराग पासवान क्या कर रहे हैं? जीतन राम मांझी क्या कर रहे हैं? इनकी बदौलत सरकार है और ये लोग देख रहे हैं. इन लोगों को तो इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, "मांझी जी क्रीमी लेयर का सपोर्ट करते हैं. उपचुनाव होगा तो अब उनके परिवार के लोगों को लड़ेंगे. आप क्यों नहीं त्याग करते हैं. ये दोहरी नीति नहीं चलने वाली है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का चेहरा उजागर हो गया है. चिराग पासवान हां में हां मिला रहे. आज उनके पिता जी होते तो ये ऐसा होने देते क्या? इसका कड़ा विरोध करते. चिराग पासवान क्या कर रहे हैं?"
यह भी पढ़ें- लेटरल एंट्री पर JDU और चिराग पासवान की पार्टी ने साफ किया रुख, बयान से NDA में बढ़ी टेंशन!