राष्ट्रगीत विवाद: BJP ने कहा- पाकिस्तान चले जाएं अख्तरुल इमान, विधानसभा में फैला रहे गंदगी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, " यह भाषा अख्तरुल इमान कि नहीं है, यह भाषा ओवैसी की है. तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे लोकसभा-विधानसभा में पहुंचने वाले यह लोग भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं."
पटना: बिहार विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायकों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम नहीं गाने पर विवाद जारी है. शनिवार को बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) खैर मनाएं कि भारत जैसे खूबसूरत लोकतंत्र में चुनाव जीतकर वे विधानसभा पहुंच गए हैं, नहीं तो जिसकी यह फिरका परस्ती कर रहे हैं, वहां दो मिनट भी रहने की इजाजत नहीं मिलती. बेआबरू करके निकाल दिए जाते या फिर वहां के किसी जेल में सड़ रहे होते.
पाकिस्तान चले जाएं अख्तरुल इमान
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अख्तरुल इमान ने राष्ट्रगीत का ही अपमान नहीं किया है, उन्होंने भारत जैसे विशाल राष्ट्र का भी अपमान किया है. ऐसे लोग खाते तो भारत का है, लेकिन गाते पाकिस्तान का है. अख्तरुल इमान को लगता है कि वह राष्ट्रगीत नहीं गा सकते हैं, तो अपने आकाओं के देश में चले जाएं, वहां उन्हें इसकी स्वतंत्रता मिल जाएगी.
उन्होंने कहा, " यह भाषा अख्तरुल इमान कि नहीं है, यह भाषा ओवैसी की है. तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे लोकसभा-विधानसभा में पहुंचने वाले यह लोग भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. राष्ट्रगीत भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है. यह फिरका परस्त लोग धर्म से जोड़कर इसका अपमान कर रहे हैं. जबकि राष्ट्रगीत से बढ़कर कोई गीत हो ही नहीं सकती है. ऐसे लोग समाज में द्वेष भर रहे हैं.
संवैधानिक रूप से कार्रवाई हो
बीजेपी ने मांग की, कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ऐसे बड़बोले विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ऐसे लोग राष्ट्र और समाज के लिए खतरा हैं. ये लोग लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचकर गंदगी फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर संवैधानिक रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें -
खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात