बिहारः दिल्ली में होगी JDU के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक, नए चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इस मुद्दे पर भी तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी.
![बिहारः दिल्ली में होगी JDU के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक, नए चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी National executive Committee meeting of JDU will be held in Delhi new faces can get big responsibility ann बिहारः दिल्ली में होगी JDU के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक, नए चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/38a705c8fe5fea3a645daa1d8f065f19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः नई दिल्ली में 31 जुलाई को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय इस्पात मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सभी सांसद, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. जंतर-मंतर स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में यह बैठक होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं.
नए चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी
बताया जाता है कि बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इस मुद्दे पर भी तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम और बैठक के बारे में पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने जानकारी दी है. अब दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि कुछ नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिल सकती है.
बदल सकता है पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
दरअसल, अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हैं. उन्हें मोदी कैबिनेट में इस बार केंद्रीय इस्पात मंत्री भी बनाया गया है. अगर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चेहरा बदलने का फैसला करती है तो उपेंद्र कुशवाहा को इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है. इनके अलावा ललन सिंह का नाम भी चर्चा में रहा है. हालांकि बैठक के बाद ही सब कुछ साफ होगी कि पार्टी ने किसे क्या जिम्मेदारी दी है या बैठक के पीछे क्या खास वजह रही है. अभी यूपी में अगले साल चुनाव होना है. इस पर भी खास चर्चा की जाने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार के मंत्री के मौत वाले बयान पर बोले लालू, 'अगर बेशर्मी मापने का पैमाना होता तो वह भी टूट जाता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)