National Herald Case: सोनिया गांधी से सवाल पर बिहार में भी बवाल जारी, पटना में NSUI ने ED दफ्तर पर पोती कालिख
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है. इसके विरोध में NSUI के बिहार अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी दफ्तर पर कालिख पोत दी है.
![National Herald Case: सोनिया गांधी से सवाल पर बिहार में भी बवाल जारी, पटना में NSUI ने ED दफ्तर पर पोती कालिख National Herald Case: Ruckus continues over ED questioning of Sonia Gandhi NSUI workers smearing on ED office in Patna National Herald Case: सोनिया गांधी से सवाल पर बिहार में भी बवाल जारी, पटना में NSUI ने ED दफ्तर पर पोती कालिख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/a2f1c0f85a3ad7a7900e626741d116b91658404531_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेशनल हेराल्ड मामले ((National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से चल रही पूछताछ के विरोध में बिहार एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह (Chunnu Singh) और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित ईडी दफ्तर पर कालिख पोत दी है. हालांकि, ईडी दफ्तर पर कालिख पोतने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां से निकल गए. दूसरी ओर बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क तक जोरदार प्रदर्शन किया.
इस संबंध में बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि अगर मोदी सरकार इतना से नहीं मानेगी तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिस रूप में जवाब चाहेगी, उसी रूप में जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी के पति राजीव गांधी और सास इंदिरा गांधी के खून और पसीना इस देश की मिट्टी में शामिल है. उस इंदिरा गांधी की बहू सोनिया गांधी को मोदी सरकार बार-बार परेशान कर रही है. अगर इस प्रकार बार-बार परेशान किया जाएगा तो हम कांग्रेसी ईट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.
ये भई पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह को फिर हुई 10 साल की सजा, अब सरकारी आवास में अवैध हथियार रखने के मामले में पाए गए दोषी
कारगिल चौक से ईडी दफ्तर तक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस क्रम में पटना में कारगिल चौक से ईडी दफ्तर तक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, प्रभारी भक्त चरणदास, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी थे.
ये भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर पटना में कांग्रेस का जमकर प्रदर्शन, कहा- हम झुकेंगे नहीं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)