Rituraj Sinha Statement On BJP Victory: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मंगलवार (08 अक्टूबर) को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत को बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव नतीजे आने के पहले जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के नेता अलग-अलग बयान बाजी करके लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें आज के नतीजों ने बता दिया है कि जनता हवा हवाई बयान देने वाले नेताओं के बदले विकास के एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद करती है.


ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस की हार पर क्या कहा?


राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कहा कि इसलिए ये चुनाव नतीजे आने के बाद बेहतर होगा अब कांग्रेस के लोग अपने नेता के साथ जगह-जगह घूम कर जलेबी की फैक्टरी लगाने में उनका सहयोग करें. बीजेपी जलेबी की तरह राजनीति नहीं करती है, बीजेपी विकास की राजनीति करती है.  


उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता विकसित भारत के निर्माण में दृढ़ संकल्पित है, जिसे जनता ने भी हरियाणा में बहुमत के रूप में देकर अपनी स्वीकृति दे दी है. हरियाणा में जीत की हैट्रिक के साथ आगे आने वालों राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.


'जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है'


इससे पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी भारतीय गठबंधन पर हमला बोला था. जायसवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाकर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आना चाहता था. वह बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रहा था, लेकिन हरियाणा की जनता ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. जम्मू में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. हरियाणा की जनता समझ गई थी कि अगर बीजेपी की सरकार नहीं आई तो माहौल खराब हो जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: हरियाणा चुनाव के नतीजे से बिहार NDA में उत्साह, बीजेपी-जेडीयू ने कांग्रेस के लिए कह दी बड़ी बात