National MSME Award 2022: एमएसएमई अवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्यों है खास?
MSME Award 2022: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अुनसार पिछले 15 महीनों में बिहार में 36000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला है. युवाओं को भी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
पटना: भारत सरकार के राष्ट्रीय MSME अवार्ड-2022 (National MSME Award 2022) के लिए बिहार का चयन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) यह आवार्ड देंगे. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार के राष्ट्रीय MSME अवार्ड 2022 के लिए बिहार का चयन हुआ है. MSME सेक्टर के प्रोत्साहन और विकास के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड बिहार को मिलने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार के औद्योगीकरण का पूरा दारोमदार MSME सेक्टर पर है. पिछले 15 महीने में करीब 36,000 करोड़ रुपये के निवेश के जो प्रस्ताव आए हैं उसमें से अधिकतर इसी सेक्टर के दायरे में आते हैं. अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में उन्होंने बताया कि बिहार में औद्योगिकीकरण की कोशिश में युवाओं को भागीदार बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नहीं जीता कोई चुनाव, जानिए वजह
16000 लाभार्थियों का किया गया है चयन
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2021-22 के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए 16000 लाभार्थियों का चयन किया गया है. इन लोगों को 10-10 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. इसमें से पांच लाख अनुदान और पांच लाख मामूली ब्याज पर लोन. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब तक पूरे बिहार में 4000 से ज्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के औद्योगिक इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है. इससे 20,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है. MSME को प्रोत्साहित करने के लिए बियाडा द्वारा दी जाने वाली जमीन में 25 प्रतिशत का आरक्षण MSME के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना पुलिस को IB ने किया अलर्ट, अग्निपथ योजना को लेकर हिंसा और उपद्रव की आशंका