Siwan News: सीवान में थाना प्रभारी ने एक युवक को फोन पर एनकाउंटर करने की धमकी दी है. इसके साथ ही फोन पर कहा कि 'पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह को भी पीटा हूं'. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सीवान के एसपी ने कार्रवाई की है. दरअसल पूरा मामला सीवान जिले नौतन थाना क्षेत्र का है. जहां खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह ने थाना प्रभारी की गुंडई लहजे में बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.


पीड़ित ने बताई पूरी बात


चीकू सिंह ने मीडिया से बातचीत में नौतन थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 4 मई को जमीन के विवाद को लेकर आवेदन देने थाने पहुंचा था. जहां थाना प्रभारी राहुल भारती ने आर्यन सिंह को वहां से गाली गलौज देते हुए भगा दिया. इसके बाद फोन पर आर्यन सिंह और उसके भाई बंटी सिंह को जान से मारने की घमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए एनकाउंटर करने की भी बात कही.


आगे पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी यही नहीं रुके उन्होंने कई जन प्रतिनिधियों की पीटने की भी बात कही. थानाध्यक्ष राहुल भारती ने जदयू के कद्दावर नेता पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह की भी पीटने की बात उस ऑडियो में कह रहे हैं. इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी सारण डीआईजी, सीवान एसपी समेत उच्च पदाधिकारियों को ऑडियो क्लिप भेज कर उच्च पदाधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की.


एसपी ने की कार्रवाई


इस पूरे मामले में सीवान के एसपी अमितेश कुमार ने जांच के बाद थाना प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामला सामने आने के बाद वो खुद नौतन थाना गए. जहां थानाध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कहा कि ये ऑडियो उनका ही है. उन्होंने हड़काने के लिए इस तरह की बातें कही थी. जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में ड्रीम 11 पर युवक 8 लाख रुपये हारा, पति-पत्नी में हुआ विवाद फिर दोनों ने कर लिया सुसाइड