Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई
शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. आज मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार को मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग और प्रतीक चिह्न भेंट की गई.
![Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई Navratri 2023 CM Nitish Kumar worshiped at Shitala temple and Patandevi Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/dee51056542cef096d230870ed8b064f1697963888590169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार (22 अक्टूबर) को नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पंडितों ने मंत्रोचार के साथ सीएम नीतीश कुमार को विधिवत पूजा कराई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटन देवी और मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्दि और प्रगति की कामना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी और श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की. सीएम को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग और प्रतीक चिह्न भेंट की गई.
पूजा अर्चना के दौरान ये रहे मंत्री
पूजा अर्चना के दौरान वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशौर मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति और भक्तगण उपस्थित थे.
सप्तमी के दिन पूजा पंडाल गए थे सीएम नीतीश
बीते शनिवार को महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल, दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा पंडाल, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा और दुर्गा आश्रम के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. साथ ही राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
आज होती है माता महागौरी की पूजा
आज के दिन महाअष्टमी मनाई जाती है. इस दिन महागौरी की पूजा होती है. माता चारभुजा हैं. मां बैल पर सवार हैं. ऊपर वाले दाहिन हाथ में अभय मुद्रा है, जबकि नीचे वाले हाथ में मां ने त्रिशुल धारण किया है. ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरूप और नीचे वाला हाथ और मुद्रा में है. सोमवार को नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav की नाराजगी पर Chirag Paswan बोले- बनने से पहले धराशायी हो जाएगा 'I.N.D.I.A' गठबंधन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)