सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर आस्था का केंद्र माना जाता है, लेकिन इस बार दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर आकर्षण का केंद्र भी बनने जा रहा है. दुर्गा मंदिर में भव्य चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मॉडल का पंडाल बनाया जा रहा है. भक्तिमय माहौल के साथ-साथ देश में भक्ति का भी नजारा देखने को मिल रहा है. इसी का नतीजा है कि चंद्रयान-3 के सफल आयोजन के बाद सिमरी बख्तियारपुर रेलवे दुर्गा कमेटी की ओर से चंद्रयान-3 मॉडल का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. अपने पूरे टीम के साथ कारीगर रात-दिन मेहनत करके पंडाल को चंद्रयान-3 का स्वरूप देने में जुटे हुए हैं.
कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है तैयार
रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले 15-20 दिनों से चंद्रयान-3 मॉडल पूजा पंडाल को लेकर युद्ध स्तर पर कुशल कारीगरों के द्वारा तैयारी चल रही थी, जो लगभग अब पूरा हो चुका है. सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे दुर्गा स्थान, इन दिनों चंद्रायन-3 मॉडल पंडाल को लेकर काफी चर्चा में है. यह पंडाल सबसे चर्चित पंडालों में शुमार हो चुका है. इस भव्य पंडाल की अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
मंदिरों में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की काफी भीड़
बता दें कि सहरसा सहित पूरे देश में शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है. श्राद्धालु मां भगवती के पूजा में लीन हैं. शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालु देवी की आराधना में लीन हो गए हैं. सुबह से ही देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूरे देश भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जिससे हर तरफ रौनक ही रौनक दिख रही है.