(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lalu Prasad Yadav: 'आजकल का लड़का सब...', बगल में बैठे थे तेज प्रताप, लालू यादव ने बेटे की लगा दी 'क्लास'
Lalu Statement On Tej Pratap: पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रासद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ रामलीला देखने कालिदास रंगालय पहुंचे थे. इस दौरान लालू ने तेज प्रताप को लेकर ये बात कह दी.
पटना: आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने बड़े बेटे और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आजकल का लड़का सब कहां किसी की सुनता है, बेटा है तो कह ही ना सकते हैं. महानवमी पर कन्या पूजा के बाद लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव देर शाम रामलीला देखने सोमवार (23 अक्टूबर) को गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय पहुंचे और लालू ने मंच से ये बातें कहीं.
तेज प्रताप यादव की लगी क्लास
दरअसल, सोमवार को महानवमी मनाया जा रहा था. इस दिन कान्याओं को भोजन खिलाया जाता है. इस बीच आरजेडी प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने रंगालय के मंच से अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव कृष्ण भक्त है. मुझे बिना बताए दोस्तों के साथ वृन्दावन चला जाता है. लालू ने आगे कहा कि मैंने कई बार जहाज से जाने के लिए लेकिन वो मानता ही नहीं है.
देश में फैले असत्य पर सत्य की ही जीत हो: लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में अत्याचार और अनाचार फैला हुआ है. चारों तरफ असत्य का बोलबाला है. दशहरा में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि देश में फैले असत्य पर सत्य की ही जीत हो और देश से अत्याचार-अनाचार दूर हो. उन्होंने कहा कि 7.5 करोड़ रुपये की लागत से कालिदास रंगालय का कायाकल्प होगा.
आवास पर मनाई महानवमी
इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पटना के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर दुर्गा पूजा में शामिल हुए. लालू ने बताया कि नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर आज आवास स्थित दुर्गा मंदिर में परिवार के साथ कन्या पूजन किया. लालू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि प्रत्येक लड़की देवी के समान होती है और कन्या पूजन के साथ हमें उनकी दिव्य उर्जा और सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Ravan Dahan Traffic Advisory: रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था