पटना: पूरे देश में रविवार से दशहरा त्योहार शुरू हो चुका है. दुर्गा पूजा का मौका भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए खास रहता है. हर बार की तरह इस बार भी भोजपुरी के बड़े स्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सहित कई कलाकारों ने इस मौके के लिए अपने ऑडियो और वीडियो एल्बम बाजार में उतारे हैं. आप भी इस नवरात्रि में इन गीतों को सुन सकते हैं.


पवन सिंह के गाने को अब तक 1.9 मिलियन व्यूज मिले


पवन सिंह नया वीडियो एल्बम 'अड़हुल का फूल' लेकर आए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस गाने को शनिवार की दोपहर यूट्यूब और अन्‍य इंटरनेट साइटों पर रिलीज किया गया. रविवार की दोपहर तक केवल यूट्यूब पर इस गाने को करीब दो मिलियन व्यूज मिला है. 19 लाख लोग देख चुके हैं. यह गाना 'मां अम्मा भक्ति फिल्म्स' के चैनल पर देख सकते हैं.



खेसारी लाल यादव डबल धमाल मचाने को हैं तैयार


खेसारी लाल यादव की ओर से 'हवा झुरू झुरू लागेला' नाम से वीडियो एल्बम शुक्रवार को रिलीज हुआ था. यूट्यूब और फेसबुक सहित अन्‍य इंटरनेट साइटों पर रिलीज किया गया. खेसारी म्‍यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर गाने को अपलोड किया गया. इस गाने को आप नीचे वीडियो बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं. खेसारी लाल यादव का दुर्गा पूजा के लिए कई वीडियो रिलीज हुआ है.



अक्षरा सिंह की गायिक लाजवाब


भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने देवी मां के भक्तों के लिए अपना नया देवी गीत लेकर आई हैं. अक्षरा सिंह के नए देवी गीत का टाइटल है-'गावेली गीतिया बिटियां लागेली सुनरी'. इस गाने में अक्षरा सिंह मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने पूजा करते हुए गीत गाते नजर आ रही हैं. अक्षरा का यह गाना उनके यूट्यूब चैनल 'अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट' पर रिलीज हुआ है, जो वायरल हो रहा है.



ये भी पढ़ें: Durga Puja 2023: गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर का नजारा पटना में देखने को मिलेगा, मोतियों से होगी माता की रूप सज्जा