नवादा: बिहार के नवादा में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से ठगी का सिलसिला जारी है. लगातार कार्रवाई हो रही है इसके बावजूद साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार (20 फरवरी) को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि बजाज फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देते थे. लोन के बहाने उनसे ठगी कर लेते थे.
गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम
साइबर डीएसपी कल्याण आनंद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह वारिसलीगंज थाना क्षेत्र पार्वती गांव और मसूदा गांव में सक्रिय था. गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी की और छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 11 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, 18 कस्टमर डेटा आदि बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तारी आरोपित कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी
पुलिस ने इस मामले में इम्तियाज शाह, सत्यम कुमार, रोशन कुमार, रामाशीष कुमार, प्रदीप कुमार और मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी साइबर अपराधी कई राज्यों में ठगी का काम कर चुके हैं. गिरफ्तार सभी साइबर ठगों की कोरोना जांच कराई गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में भारी पैमाने पर साइबर ठगी का जाल बिछा है. पुलिस के लिए भी इस इलाके में साइबर क्राइम करने वाले ठगों को पकड़ने की चुनौती है. बिहार का सबसे हॉटस्पॉट एरिया बन गया है. यहां पर अक्सर युवक साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार होते हैं. बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम का रैकेट चल रहा है जो पुलिस के लिए भी सिर दर्द बन गया है. लगातार पुलिस अभियान चलाकर या गुप्त सूचना पर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Lakhisarai News: लखीसराय में प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- 'उसके बिना मेरा...'