नवादा: सड़क दुर्घटना में दामाद की मौत की खबर से सास को ऐसा सदमा पहुंचा कि वह भी दुनियां से चल बसी. यह हादसा तब हुआ जब मृतक के ससुराल में साले के बेटे-बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी. बताया जाता है कि गोविंदपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार के पास बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. यह हादसा रविवार को हुआ.
 
परिजनों ने रास्ता जाम कर मुआवजे की मांग की


ट्रैक्टर अवैनया पहाड़ की ओर से आ रहा था, जबकि बाइक सवार अवनैया की ओर जा रहे थे. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर सड़क हादसे में मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक का नाम मिट्ठू राम (50) था. वह नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के हेमजा चक के रहने वाले थे. लोगों ने बताया कि मीठू राम का ससुराल इसी इलाके के पहरैठा गांव में है.
 
साले के बेटे-बेटी की शादी में जा रहे थे


ससुराल में साले के बेटे-बेटी की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए वे जा रहे थे. रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए. मिट्ठू राम की मौत से घर में कोहराम मच गया. शादी का उत्सव पल भर में गम में बदल गया. इस बीच मामले की सूचना के बाद गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे और थाली थाना के एसआई ललन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.


पुलिस शव को उठाना चाह रही थी कि मृतक के परिवार के लोग पहुंच गए और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान करीब 3 घंटे जाम लगा रहा. मृतक के परिजन बीडीओ व सीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.  


राजस्व अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा


बाद में राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान पहुंचे. परिजनों को अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये नगद दिए एवं परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार एवं आपदा के तहत चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया.  तब जाकर परिजन शांत हुए.


परिजनों का कहना है कि सूचना जैसे ही ससुराल तक पहुंची मिट्ठू की छोटी सास 70 वर्षीया कौशल्या देवी की सोमवार सुबह ह्रदयघात से मौत हो गई. मिट्ठू राम के ससुराल में रविवार (11 जून) को ही शादी थी. शादी में आने के क्रम में वे हादसे के शिकार हो गए. हादसे के बाद अकबरपुर थाना क्षेत्र के कनॉजिया धाम मंदिर में शादी हुई. फिलहाल, दोनों घरों में मातम पसरा है. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Weather News: पटना में हुई बारिश, 48 घंटे में दस्तक दे सकता है मॉनसून, 3 जिलों के लिए आज खास चेतावनी