Nawada: बिहार के नवादा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में घायल 7 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा शनिवार को हुआ. बताया जा रहा है कि सभी रजरप्पा से पूजा करके घर लौट रहे थे, जहां नवादा जिले की रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रण होकर पलट गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में गाड़ी में सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल


पिकअप गाड़ी पलटने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा गंभीर हालत में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अनुमंडलीय अस्पताल में सभी लोगों की इलाज की जा रही है. 


घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने दी ये जानकारी


इधर हादसे को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया है कि सभी लोग बिहारशरीफ के नूरसराय गांव के रहने वाले हैं और रजरप्पा से पूजा करके लौट रहे थे. अचानक रोड के किनारे गिट्टी गिरी थी और उसी पर गाड़ी शहर गई जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रण हो गई और अचानक गाड़ी ने पलटी मार दी जिसमें दो महिला की मौत हुई है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी लोगों की इलाज की जा रही है. वहीं मृतक की पहचान नूरसराय की खुशबू कुमारी और प्रियंका कुमारी के रूप में किया गया है. 


इसे भी पढ़ें: Milk Price In Bihar: बिहारवासियों को महंगाई का झटका, सुधा दूध की कीमतें बढ़ी, 24 अप्रैल से लागू होगा नया दर