Nawada Accident: नवादा में 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा सवारियों से भरा ऑटो, महिला की मौत, आठ घायल
Bihar Road Accident: घटना नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा गांव के पास की है. तेज रफ्तार होने के कारण सोमवार को ये हादसा हुआ है. ऑटो पर सवार महिलाएं बाजार जा रही थी.
![Nawada Accident: नवादा में 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा सवारियों से भरा ऑटो, महिला की मौत, आठ घायल Nawada Accident: One Woman Death and Eight Injured in Road Accident in Nawada of Bihar ann Nawada Accident: नवादा में 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा सवारियों से भरा ऑटो, महिला की मौत, आठ घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/ee66e12c83e39c42fd35beb1119181a11669022889853576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के नवादा में सोमवार को तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से हादसा हो गया. ऑटो सीधा पुल से 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा गांव के पास की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया.
पुल के नीचे गिरा ऑटो रिक्शा
मृतका की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के दरगाही बीघा गांव निवासी महेंद्र चौधरी की पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है. घायलों में मृतका की सास लाल केसरी देवी एवं गोतनी लक्ष्मीनिया देवी के अलावा हजरतपुर गांव निवासी गुलाम सरवर की पत्नी बेबी देवी शामिल है. बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर नरहट बाजार की ओर आ रहे थे. इस दौरान गंगटा गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वह जिंदगी और मौत के बीच सदर अस्पताल में संघर्ष कर रही है.
परिजनों में कोहराम
फिलहाल पुलिस ने एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 20 फीट नीचे टेंपो गिरा जिसमें एक महिला की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही आठ लोगों की हालत इस वक्त भी काफी खराब है जिसे बेहतर इलाज के लिए नवादा के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. घटना के तुरंत बाद ही ऑटो चालक अपना ऑटो छोड़कर फरार हो गया. मृतक महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घर में चीख पुकार मची है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नहीं मिल रहा है लड़की के दूल्हा तो बिहार में यहां लगती है सभा, आइए और चुनकर ले जाइए मनपसंद वर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)