2025 के चुनाव से पहले पार्टी को झटका देंगे RJD के 2 विधायक? एक तस्वीर ने सबको हिलाया, टेंशन में तेजस्वी यादव
Bihar Assembly Election 2025: बिहार के नवादा में आज (गुरुवार) तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें से जिले के दो विधायकों की तस्वीर गायब है.

Bihar Politics: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले आरजेडी के दो विधायक पार्टी को झटका दे सकते हैं. इसका एहसास शायद पार्टी को भी है. आज (20 फरवरी) बिहार के नवादा में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' करेंगे. नगर भवन में 11 बजे से उनका यह कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम से पहले की एक तस्वीर आई है जो हैरान करने वाली है. कार्यक्रम को लेकर लगाए गए पोस्टर से जिले के दो आरजेडी विधायकों की तस्वीर गायब है.
नवादा से आरजेडी की विधायक विभा देवी और रजौली से पार्टी के विधायक प्रकाश वीर की तस्वीरें जिले के सभी पार्टी पोस्टर से हटा दी गई हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा किया गया है. इसके पहले भी कई बार इस तरह की तस्वीरें आ चुकी हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने इसके पीछे का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधायकों ने पार्टी का विरोध किया था और विश्वासघात किया था.
'न मीटिंग में आते थे… न कार्यक्रम में'
उदय यादव ने बताया कि दोनों विधायक पार्टी के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. वे न तो पार्टी की मीटिंग में आते थे और न ही किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे. संकेत मिल रहे हैं कि संवाद कार्यक्रम में भी दोनों विधायक शामिल नहीं होंगे.
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे और आरजेडी के प्रदेश स्तर के नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि ये दोनों विधायक पार्टी की विचारधारा से अलग चल रहे थे. इस मामले में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव लेंगे. पार्टी के सक्रिय नेता और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
पार्टी कार्यालय तक जाना बंद कर चुके हैं दोनों विधायक
बता दें कि विभा देवी और प्रकाश वीर पार्टी कार्यालय तक जाना बंद कर चुके हैं. विभा देवी जेल में बंद पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. रेप के मामले में राजबल्लभ यादव जेल में हैं. वह लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. नवादा में उनका प्रभाव इतना था कि लालू यादव वहां से उन्हीं की सलाह पर उम्मीदवार उतारते थे.
राजबल्लभ यादव के जेल जाने के बाद भी नवादा में उनका दबदबा कायम है. दोनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं. अब सबकी नजरें तेजस्वी यादव पर टिकी हैं. देखना यह है कि वह इन दोनों विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. दूसरी ओर चर्चा है कि ये दोनों विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि राजनीति है इसलिए कब क्या हो जाए यह कह पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कुर्मी एकता की हुंकार, उठा बड़ा सवाल, नीतीश कुमार के बाद कौन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
