Bihar News: बिहार के नवादा जिले (Nawada) में आग लगने की एक बड़ी दुर्घटना हो गयी है. इस दुर्घटना में एक गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Explosion) से 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर है. घटना आज यानी रविवार की है. बताया जा रहा है कि हिसुआ बाजार के अंदर एक घर में अचानक गैस का सिलेंडर फट गया जिसके बाद घर में मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंशी टोला के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से लोग घायल हुए. परिवार के सभी सदस्य अपने भाई के घर छठ पूजा में पहुंचे थे, इसी दौरान यह घटना घटी है.


बताया जा रहा है कि जख्मी नंदलाल कुमार का पुत्र आलोक कुमार, आलोक कुमार की पत्नी अनुराधा कुमारी, लल्लू प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार, ब्यूटी कुमारी और मिथुन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सिलेंडर फटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस (Nawada Police) भी पहुंच कर लोगों की मदद कर रही है.


2 बच्चों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि घर में छठ की पूजा हो रही है और अपने दूसरे घर में जो बाजार के अंदर है वहां परिवार के कुछ सदस्य भोजन बनाने के लिए पहुंचे थे. खाना बनाने के दौरान दो साल से रखा गैस का सिलेंडर और चूल्हा नहीं जल रहा था. तभी परिवार के सदस्यों द्वारा मिस्त्री बुलाकर गैस सिलेंडर चूल्हा को ठीक कराया जा रहा था. उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई. 


आग लगने की इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. झुलसे लोगों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नंदलाल कुमार के पुराने घर में भोजन बनाने के लिए सभी लोग आए हुए थे. इसी दौरान यह घटना घटी है. फिलहाल सभी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 


Gopalganj By Election: नीतीश के करीबी नेता का BJP प्रत्याशी के लिए जागा प्रेम, कहा- जो हो... कुसुम देवी का करेंगे समर्थन