Murder in Land Dispute: नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव में पड़ोसियों (गोतिया पक्ष) ने एक वृद्ध की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार (28 मार्च) की है. घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. इस मामले में 14 लोगों पर नामजद एफआईआर हुई है.


मृतक की पहचान 70 वर्षीय बाबूलाल सिंह के रूप में की गई है. वहीं घटना में जख्मी हुए लोगों की पहचान विनोद सिंह और संदीप शरण के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक बाबूलाल सिंह के बेटे बिपिन सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसके पिता घर पर थे. इसी दौरान लाठी-डंडा के साथ शेष कुमार सिंह के समर्थक घर में घुस गए और पिटाई करने लगे. पूर्व में किए गए मुकदमे को उठाने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.


वहीं इस मामले में डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. मृतक बाबूलाल सिंह के बेटे के आवेदन पर 14 लोगों के विरोध केस दर्ज किया गया है. डीएसपी ने कहा कि बाबूलाल के बेटे ने अनिल सिंह के पुत्र अमित रंजन, आशीष रंजन समेत 14 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.


पहले से चल रहा था जमीन को लेकर विवाद


डीएसपी ने कहा कि पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच एक-दूसरे के विरुद्ध वारिसलीगंज थाने में चार-पांच मामले दर्ज हैं. दो महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. दोनों पक्षों के सात लोग जेल जा चुके हैं. यह जमीन का विवाद अनिल सिंह और बमबम सिंह के बीच काफी समय से चल रहा है. 


यह भी पढ़ें- Motihari News: बिहार के मोतिहारी में 4 लोगों की हत्या, पति ने पत्नी के साथ 3 बच्चियों को काट डाला