नवादा: बिहार में ठगी का एक नया मामला सामने आया है. यहां व्‍हाट्सएप पर डीएम का फोटो लगाकर लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही है. कुछ अधिकारियों को भी मैसेज भेजे जा रहे हैं. ताजा मामला नवादा का है. यहां एक अनजान व्‍हाट्सएप नंबर से कुछ लोगों को मैसेज किए गए थे. इस व्‍हाट्सएप नंबर पर डीएम उदिता सिंह (DM Udita Singh) की तस्‍वीर लगी हुई थी. 


जिन्‍हें इस तरह के मैसेज मिले उन्‍होंने इसकी जानकारी डीएम से साझा की. पूरे मामले को जानने के बाद डीएम भी दंग रह गईं. उन्‍होंने इस मामले में जांच कर निर्देश दिया है. इसके अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्‍येंद्र प्रसाद को इस सूचना को सार्वजनिक करने को कहा है. डीपीओ ने बताया कि जिसके पास व्‍हाट्सएप पर डीएम की तस्‍वीर के साथ कोई मैसेज आता है तो वह उसका संज्ञान नहीं लें. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दें.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: शर्मनाक घटना! रात में दुकान से घर जा रही थी लड़की, रास्ते में तीन युवकों ने उठाया, रेप करने के बाद छोड़ा


पहले भी अधिकारी के नाम पर भी भेजे जा रहे थे मैसेज 


डीपीओ ने कहा कि नवादा डीएम द्वारा  केवल सरकारी मोबाइल नंबर  (9473191256)  का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर डीएम का फोटो लगाकर मैसेज किया जा रहा है तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें, जिससे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके. इस प्रकार डीएम का फोटो लगाकर मैसेज करने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही बिजली अधिकारी के नाम पर फर्जी व्‍हाट्सएप मैसेज भेजे जा रहे थे. मैसेज भेजकर कनेक्शन काटने की चेतावनी देते हुए अधिकारी से संपर्क करने को कहा जा रहा था. व्‍हाट्सएप मैसेज और फोन पर बात करने के लिए अलग-अलग नंबर का इस्‍तेमाल किया जा रहा था. अब शातिरों डीएम का फोटो लगाकर मैसेज भेज रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: नालंदा में युवक को बांस के खंभे में बांध कर लोगों ने पीटा, मोबाइल छीनने का लगाया आरोप