नवादा: नवादा में अपराधियों ने शुक्रवार को चौबे पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंदर यादव उर्फ बराहिल यादव पर हमला कर दिया. एक ही बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कुछ दूर तक पीछा कराने के पूर्व मुखिया पर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगते ही मुखिया रोड पर गिर पड़े. अपराधियों ने उन्हें चार गोली मारी, इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एनएच-70 रजौली-गया रोड पर बैरिया मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया सुरेंदर यादव उर्फ बराहिल यादव को निशाना बनाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चारो बदमाश एक ही बाइक पर सवार थे. गोली लगने के बाद पूर्व मुखिया को आसपास के लोगों ने दौड़कर उठाया और उन्हें अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर श्याम नंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरू कर दी जांच
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, सिरदला थाना प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर पूर्व मुखिया के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. पूर्व मुखिया पर हमले की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ अनुमंडल अस्पताल में पहुंच गई. परिजन ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ से अपनी दुकान बंद कर वह रजौली स्थित अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने पीछा कर गोली मारी दी. वहीं, पूर्व मुखिया सुरेंदर यादव उर्फ बराहिल यादव ने बताया कि हमारे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें चार गोली मुझे लगी है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से पांच खोखा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Gang Rape and Murder: बिहार के गया में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, बचाने पहुंचा पिता तो कर दी पिटाई