नवादा: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्यार के चक्कर में एक युवक को जेल का मुंह देखना पड़ा. नाबालिग के चक्कर में युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. मामला बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां नाबालिग से प्यार करने की सजा गांव के लक्ष्मण कुमार को मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपत्तिजनक हालत में लक्ष्मण कुमार को नाबालिग के साथ परिवार के लोगों ने दबोच लिया था, जिसके बाद लक्ष्मण कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के गिरफ्त में रहे लक्ष्मण कुमार ने कहा कि लड़की के साथ पिछले 5 महीने से मोहब्बत का सिलसिला चल रहा था और दूसरी मुलाकात उसके घर पर करने गया था. उसी दौरान हम लोगों को आपत्तिजनक हाल में लड़की के परिवार के लोगों ने देख लिया जिसके बाद मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, उसने कहा कि मेरे खिलाफ लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करवा दिया है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
5 महीना पहले मुंबई से आया था युवक
पुलिस के गिरफ्त में रहे युवक ने कहा कि 5 महीने पहले मुंबई से कमाकर अपने गांव लौटे थे तो रास्ते में ही लड़की से मुलाकात हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार का सिलसिला बढ़ गया और मुलाकात करने के दौरान परिवार के लोगों ने देख लिया.
नाबालिग लड़की के साथ बनाया संबंध, गया जेल
बता दें कि लक्ष्मण कुमार ने नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाया था और उसी दौरान परिवार के लोगों ने देख लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. लक्ष्मण के द्वारा कहा गया था कि हम नाबालिग से प्यार करते हैं. प्यार में धोखा मिला. उस पर पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के गिरफ्त में रह लक्ष्मण ने कहा कि हम जिस नाबालिग से प्यार करते थे उसने ही हमें प्यार में धोखा दिया है और मेरे पर गलत आरोप लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने मेरे विरोध में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि नाबालिग के पिता द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.