Nawada News: नवादा में दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा, प्रेमिका के भाई ने मारी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Nawada Crime News: नवादा में सोनू कुमार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. काफी देर तक मोबाइल खंगालने के बाद गर्लफ्रेंड के भाई ने सोनू की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Nawada Latest News: बिहार के नवादा शहर के नवीन नगर मोहल्ले में हुई हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया है. 13 दिसंबर को अतौआ के सोनू कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी. नगर थाना पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के आगे महानंदपुर मोड़ निवासी राकेश सिंह के पुत्र गोलू उर्फ रितिक के रूप में हुई है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित की बहन के साथ मृतक का प्रेम संबंध था. जो आरोपी को नागवार गुजरा. रितिक ने करीब एक माह पहले अपनी बहन को सोनू कुमार से मिलने से मना किया था. जिसके बाद उसकी बहन ने एसिड पी लिया और उसकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. इसी आवेश में रितिक ने सोनू की हत्या की साजिश रची. इसके बाद उसने सोनू को नवीन नगर में मिलने बुलाया और उसकी कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी.
मोबाइल खंगालने के बाद मारी गोली
घटना के समय पहले रितिक ने सोनू के मोबाइल को खंगाला. सम्भवत उसने बहन से बातचीत की जानकारी और गैलरी में तस्वीर खोजी. सब देखने के बाद रितिक आगबबूला हो गया और उसने सोनू को गोली मार दी.
तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को शामिल किया गया. टीम ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. साथ ही मृतक के साथ नवीन नगर गए तनु से भी जानकारी जुटाई, इसके बाद तकनीकी जांच में पुलिस को अहम बढ़त मिली. हत्यारे की पहचान होते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिले के दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस लाइन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
दूर के रिश्तेदार हैं मृतक और आरोपी
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक व आरोपित दोनों के दूर के रिश्तेदार हैं. हालांकि इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि संबंधी होने के कारण ही मृतक की आरोपित की बहन के साथ जान पहचान थी और आपस में प्रेम संबंध बन गया.
बरामद हथियार की जानकारी जुटा रही पुलिस
आरोपी गोलू उर्फ रितिक के पास हथियार कहां से आया. उसका संबंध किसी हथियार तस्कर से तो नहीं, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि कम उम्र और छात्रों के हाथों में हथियार पहुंचने की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: संजीव मिश्रा और लक्ष्मण कुमार सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार को मिली सचिव की जिम्मेदारी