Nawada News: नवादा में 4 बेटियों का पिता शराब के साथ गिरफ्तार, तस्करी का कारण बताया तो पुलिस भी चौंक गई
Bihar Crime News: शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर आता है और यहां बेचता है. चार महीने में उसने 30 से 40 हजार कमाए हैं.
नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रूनीपुर गांव से पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ 40 वर्षीय परमेश्वर मांझी को बुधवार (10 जनवरी) को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वह चार महीने से झारखंड से शराब लेकर आ रहा था और बेचता था जिसकी भनक पुलिस को लग गई. पूछताछ में परमेश्वर मांझी ने ऐसे कारण बताए कि सुनकर पुलिस भी चौंक गई.
चार महीने में कमाए 30 से 40 हजार रुपये
शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार परमेश्वर मांझी ने कहा कि वह सिर्फ चार महीने से शराब बेच रहा है. उसने अब तक लगभग 30 से 40 हजार रुपये कमाए हैं. कुछ पैसे घर के कामों में खर्च हो गए और कुछ पैसों को उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे हैं. परमेश्वर मांझी ने कहा कि प्राइवेट नौकरी से 300 रुपये हर दिन मिलते थे, लेकिन इससे घर नहीं चल रहा था. बेटी की शादी के लिए पैसे भी जमा नहीं हो रहे थे. इसके बाद उसने यह धंधा शुरू कर दिया था.
पिता ने कहा- 'मार्च में करनी थी बेटी की शादी'
परमेश्वर मांझी ने बताया कि मार्च में बेटी की शादी करनी थी. इसकी प्लानिंग हो चुकी थी. गिरफ्तार होने के बाद परमेश्वर मांझी का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया. पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची. एक घंटे तक इलाज हुआ और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
'जो भी कानून तोड़ेंगे उनके खिलाफ होगी कार्रवाई'
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि शराबबंदी का कानून सबके लिए बराबर है. इस कानून को जो लोग तोड़ेंगे उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. परमेश्वर मांझी को उत्पाद अधिनियम के तहत दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Jamui News: फतेह बहादुर सिंह को हुआ क्या है? अब कहा- 'अंधविश्वास फैला रही बीजेपी, पत्थर में प्राण डालने...'