नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 साल की युवती से तीन बच्चों के पिता ने रेप किया है. युवती मूक बधिर है. घटना 22 फरवरी की है लेकिन इस मामले में छह दिनों के बाद 28 तारीख को एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद से आरोपित समेत उसका पूरा परिवार गांव छोड़कर फरार है. बुधवार (28 फरवरी) को पीड़िता के साथ उनके परिजन थाना पहुंचे और शिकायत की. बीते गुरुवार (29 फरवरी) को यह मामला प्रकाश में आया है.
रेप का आरोप गांव के ही 35 वर्षीय मो. नैय्यर उर्फ पप्पू पर लगा है. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 22 फरवरी को शाम में घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला मो. नैय्यर उर्फ पप्पू घर के बगल में स्थित बगीचे में बेटी को ले गया और गंदा काम किया. पीड़िता घर लौटी तो इशारों में सब कुछ बताया.
गिरफ्तार नहीं कर सकी है पुलिस
बताया जाता है कि घटना सामने आने के बाद आसपास के लोग पंचायत कर मामले को सुलझाने की बात कहने लगे. लगातार लड़की के पिता पर दबाव देना शुरू कर दिया गया. हालांकि पंचायत में मामला नहीं सुलझ पाया. इसके बाद लड़की के पिता ने हिम्मत करके पुलिस से इसकी शिकायत की. 28 फरवरी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पाती उससे पहले ही वह पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया.
पिता ने कहा कि आरोपित गांव का ही है और रिश्ते में लड़की का भाई लगता है. बताया जाता है कि आरोपित शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. इस पूरे मामले में एडिशनल डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि जानकारी मिलते ही आवेदन के आधार पर रेप की एफआईआर दर्ज की गई है. लड़की का मेडिकल कराया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Doctor Murder: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में डॉक्टर को गोलियों से किया छलनी, मचा हड़कंप