नवादा में बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने ले ली बड़े वाले की जान, परिवार के 7 लोग घायल
Nawada Crime News: नवादा के हजरतपुर गांव का मामला है. दो भाइयों के परिवार में यह खूनी संघर्ष हुआ है जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
Bihar News: नवादा में बीत रविवार (12 जनवरी, 2025) को बच्चों के विवाद में एक परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया. छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी. इस दौरान परिवार के ही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पूरा मामला नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव का है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय गोरेलाल चौधरी के रूप में हुई है. उनकी बहू पारो कुमारी ने बताया कि परिवार में ही दो बच्चों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद के बाद बात बढ़ गई. इसमें उनके ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विवाद शनिवार को हुआ था. इसको लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत की ओर से दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की गई थी. गोरेलाल चौधरी के परिवार के लोग पंचायत के फैसले को मान गए लेकिन उनके छोटे भाई ने पंचायत की बात मानने से इनकार कर दिया.
झगड़े में 7 लोग गंभीर रूप से घायल
पंचायत के बाद बच्चों के विवाद पर दोनों भाइयों में लड़ाई हो गई. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. इस दौरान गोरेलाल चौधरी को लाठी-डंडों से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई. इस मारपीट के दौरान दोनों भाइयों के परिवार के कुल सात लोग घायल हो गए. पुलिस की देखरेख में सबका इलाज करवाया जा रहा है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है. दो भाइयों के परिवार में विवाद हुआ था. इस विवाद में एक भाई की मौत हो गई. दोनों तरफ से सात लोग घायल हुए हैं. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘बिहार के लोग ही दिल्ली जाकर...’, विधायक ज्योति मांझी का AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना