नवादा: बिहार के नवादा जिले में तिलक के दौरान जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. पैसा कम देने पर छह लोगों के साथ मारपीट की गई है. पूरा मामला गुरुवार (20 अप्रैल) की देर रात का है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव की है. तिलक समारोह में कुछ पैसे कम देने पर विवाद होने के बाद लड़के पक्ष द्वारा लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई जिसमें एक व्यक्ति का सिर भी फट गया है. मारपीट में छह लोग जख्मी हो गए.  


घायल होने वाले सभी लड़की पक्ष के लोग


कादिरगंज थाना क्षेत्र के चोरवर गांव से विष्णु देव चौधरी अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी के यहां आए थे. तिलक में 10,000 रुपये कम देने पर लड़के वाले ने इस पर आपत्ति जताई. देखते ही देखते और फिर दोनों पक्ष की ओर से जमकर विवाद शुरू हो गया. अचानक विवाद होने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जहां लड़की पक्ष की ओर से छह लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद सभी न्याय के लिए नगर थाना पहुंच गए. आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.


नवादा सदर अस्पताल पहुंचकर अपना प्राथमिक उपचार कराया. पिंटू कुमार  धर्मेंद्र चौधरी के यहां तिलक देने के लिए आए थे और पैसा की विवाद को लेकर मारपीट की गई है. तिलक की पूरी रसम चल रही थी उसी दौरान पैसा की मांग की गई पैसा नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. महेंद्र चौधरी ने कहा कि कोई मारपीट की घटना पैसों के विवाद में नहीं हुई है. 


नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. परिवारिक मामला है और इस मामला की गंभीरता से जांच की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें- Buxar News: लव ट्रायंगल में हत्या की खौफनाक साजिश, एक्स बॉयफ्रेंड ने दी थी पिस्टल, प्रेमिका ने उसी को मार डाला