Bihar News: हम दिल दे चुके सनम! 3 बच्चों के बाप को फोन पर प्यार, फिर मंदिर में की शादी, गजब है प्रेम कहानी
Bihar Love Marrige: बिहार के जमुई का मामला है. प्रेमी भीम पासवान नवादा का रहने वाला है. बुधवार (22 मई) को दोनों ने अनुमंडल कार्यालय स्थित मंदिर में शादी रचा ली.
Father of Three Children Married With Girlfriend in Temple: इंसान कब किसको दिल दे बैठे वह खुद भी नहीं जानता. प्यार के साथ शादी भी हो जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है. बिहार के जमुई से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. तीन बच्चों के पिता को फोन पर एक महिला से संपर्क हुआ और तीन महीने के प्यार के बाद बीते बुधवार (22 मई) को दोनों ने अनुमंडल कार्यालय स्थित मंदिर में शादी रचा ली. इनकी गजब प्रेम कहानी की काफी चर्चा हो रही है.
मंदिर में शादी के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया भी पूरी की. दरअसल, पत्नी की मौत के बाद तीन बच्चों का पिता 40 वर्षीय भीम पासवान को एक जीवनसाथी की जरूरत थी. इसी दौरान करीब तीन महीना पहले रिश्तेदारों से ही सरिता कुमारी के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि सरिता की शादी तो हुई है लेकिन उसका तलाक हो गया है. ऐसे में भीम पासवान ने उसे जीवनसाथी बनाने का सोच लिया.
भीम पासवान ने बताई पूरी कहानी
रिश्तेदारों की मदद से दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया और बातचीत होने लगी. दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. शादी करने का फैसला ले लिया. दोनों ने अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया तो सभी मान गए. नवादा के रहने वाले भीम पासवान ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है. चार माह पहले उसकी पत्नी की बीमारी से मौत हो गई थी. वह चेन्नई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इस बीच उसे सरिता का मोबाइल नंबर मिला और वह उससे बात करने लगा.
वहीं दूसरी यह बात सामने आई है कि जमुई के अलीगंज की रहने वाली 30 वर्षीय सरिता की 2018 में शादी हुई थी. घरवालों ने धनबाद के एक लड़के से शादी कराई थी. लड़का शराबी था और नशे में उसके साथ मारपीट करता था. ऐसे में महिला ने तलाक ले लिया. इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी. इसके बाद अब उसने भीम पासवान से शादी की है. उधर, मंदिर में हुई शादी के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को नए जीवन के लिए बधाई दी.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'जो लोग मेरे चुनावी...', ट्रोल होने के बाद प्रशांत किशोर ने 4 जून के रिजल्ट को लेकर अब क्या कहा?