Nawada Job Fair: नवादा जिले में 26 मई को रोजगार मेले का आयोजन, जानें जॉब पाने की क्या हैं जरूरी शर्तें?
Bihar News: बिहार के नवादा जिले में युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जानें क्वालिफिकेशन समेत सभी जरूरी शर्तें.
नवादा: बिहार के नवादा में 26 मई को बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप के जरिए युवा रोजगार के अवसर हासिल कर सकते हैं. नवादा के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के मुताबिक जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 26 मई को संयुक्त श्रम भवन नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें वेलस्पन इंडिया एलटीडी गुजरात की कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर बहाली कर जाएगी.
रोजगार के लिए क्या है जरूरी योग्यता?
नवादा में आयोजित रोजगार मेले के जरिये अवसर पाने के लिए जरूरी योग्यता 8वीं से बारहवीं पास और आईटीआई होना जरूरी है. डीपीआरओ ने बताया कि आवदेक की आयु 18 से 30 वर्ष, वेतन की बता करें तो नॉन आईटीआई के लिए 11466 और आईटीआई का वेतन 12,000 के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
इस जॉब का लोकेशन गुजरात में रहेगा. गुजरात में ही कंपनी द्वारा लोगों को रोजगार दिए जाएंगे. बेरोजगार युवाओं को एक बेहतर रोजगार देने के लिए कंपनी 26 मई को नवादा पहुंच रही है. डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की फोटो कॉपी, रंगीन फोटो और बायो डाटा के साथ चयन के लिए मेले में पहुंच सकते हैं.
रोजगार कैम्प का पता
कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा में युवा रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. डीपीआरओ ने बताया कि रोजगार कैम्प का समय सुबह 11 बजे से आयोजित होगी. जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं वहीं आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है वे आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते हैं. नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन की शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.
इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात