Nawada Attack on Bihar Police: नवादा में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बुधवार (27 मार्च) की रात हमला हो गया. इस हमले में थाना प्रभारी और पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. मामला काशीचक थाना क्षेत्र का है. मधेपुरा गांव में शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई थी. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया.


गाड़ी से उतरते ही हुआ पुलिस पर हमला


काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मधेपुरा गांव में शराब का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. वे जैसे ही गाड़ी से उतरे तो शराब माफिया ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि शराब बिक्री की सूचना पर मधेपुरा गांव के पासवान टोला में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी.


30 नामजद और 80 अज्ञात पर केस दर्ज


वहीं इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 30 नामजद और 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी में जुट गई है. हालांकि पुलिसकर्मी को चोट लगी है और जख्मी हुए हैं लेकिन गांव के लोगों की ओर से पुलिस पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं.


गांव के लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप


उधर नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में बुधवार को गांव से गुजर रहे थे. इस बीच बच्चों ने पुलिसकर्मियों को मिट्टी लगा दिया जिससे पुलिसकर्मी उग्र हो गए और होली खेल रहे बच्चों और युवाओं की उन लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद वे लोग भाग गए. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ग्रामीण पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहे हैं लेकिन इस पर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने किया नामांकन, पर्चा दाखिल करने से पहले जगन्नाथ मंदिर पहुंचे कुमार सर्वजीत