Bihar Lok Sabha Elections: नवादा में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर हो रही है वोटिंग? प्रत्याशियों ने बताई हकीकत
Nawada Lok Sabha seat: नवादा सीट पर इस बार स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे की चर्चा काफी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे पर एनडीए और आरजेडी के प्रत्याशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Bihar Lok Sabha Elections: नवादा में वोटिंग जारी है. इस दौरान एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर से एबीपी न्यूज़ ने शुक्रवार को खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बाहरी बताकर स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा जो बनाया जा रहा है तो मैं बता देना चाहता हूं कि इन मुद्दों का जन्म होता है चुनाव से पहले व चुनाव के बाद इन मुद्दों की मृत्यु हो जाती है. फिर चुनाव आएगा फिर इन मुद्दों का जन्म होगा. जार्ज फर्नांडीज बाहर से आकर बिहार में चुनाव लड़ते रहे, जीतते रहे. शरद यादव बाहर से आकर बिहार में चुनाव लड़ते रहे. लालू यादव को उन्होंने हराया. बाहरी व स्थानीय कोई मुद्दा नहीं है.
वहीं, नवादा से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि हम लोग मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. सामने जुमलेबाज हैं. स्थानीय बनाम बाहरी बड़ा मुद्दा है. मैं स्थानीय हूं. नवादा का बेटा हूं. बाहरी लोग यहां आकर जीतते हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं.
विवेक ठाकुर ने की वोट देने की अपील
विवेक ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. जनता से अपील है कि घरों से निकलकर वोट करिए. राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दीजिए. देश नए उछाल के मुकाम पर खड़ा है. विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. नया और विकसित नवादा बनाना है. यह जिला पिछड़ा हुआ है. यहां का विकास नहीं हुआ.
विपक्षी प्रत्याशियों पर टिप्पणी करने बचे विवेक ठाकुर
राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजबल्लभ के भाई विनोद यादव जिनको राजद के दो विधायकों और एक एमएलसी का समर्थन प्राप्त है. इन दोनों प्रत्याशियों पर एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि कौन चुनौती है, कौन किसका वोट काटेगा. इस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता. यह सब इन लोगों को अपना अंदरूनी मामला है. बिहार में सभी 40, देश में 400 पार एनडीए करेगा.
'रोजगार है बहुत बड़ा मुद्दा'
वहीं, श्रवण कुशवाहा ने कहा कि जनता से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाइए. अपने मतों का प्रयोग करिए. जिस तरह से महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया. वह बहुत बड़ा काम था. रोजगार भी इस चुनाव एक बड़ा मुद्दा है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजबल्लभ के भाई विनोद यादव पर उन्होंने कहा कि 4 जून को नतीजे बताएंगे कि जनता का आशीर्वाद किसे मिला है?
ये भी पढे़ं: Patna School News: गर्मी और लू को लेकर पटना में 10वीं तक के कक्षा की टाइमिंग में बदलाव, डीएम ने दिया आदेश