Bihar News: बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ रेहड़ी टोला से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेमिका के दूसरे प्रेमी के साथ भाग जाने से निराश युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान ब्रह्मदेव रविदास के 21 वर्षीय पुत्र कारू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
दूसरे प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका
बताया जा रहा है कि युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने अपने शरीर पर लड़की का नाम भी गुदवा कर रखा था. इसे लेकर छह महीने पहले लड़की के परिजनों ने उसकी पिटाई भी की थी. मृतक कारू कुमार के परिजनों का कहना है कि बुधवार को उस लड़की के परिजनों ने उसे मोबाइल पर किसी लड़के के साथ बात करते देख लिया और उसके साथ मारपीट की.
इसके बाद लड़की अपने किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई, लेकिन लड़की के परिजनों का मानना था कि कारू ही उसे भगा ले गया है और खुद गांव में आकर रह रहा है. इसके बाद लड़की के परिजन कारू को लगातार प्रताड़ित करने लगे. इससे परेशान होकर कारू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप
मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार को परिवार के लोग काम करने के लिए निकल गए थे. शाम को जब लौटकर आए तो देखा कि बेटा फांसी के फंदे से झूल रहा है. इसके बाद रात 9 बजे के करीब पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेषण का आरोप लगाया है. इसकी जांच की जा रही है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: आधे घंटे तक मोबाइल खंगालने के बाद मार दी गोली, दिनदहाड़े युवक की हत्या, संदेह के घेरे में दोस्त