Nawada Latest News: बिहार के नवादा जिले से दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. नवादा के नवीन नगर की पूरी घटना बताई जा रही है. मृतक अतौआ गांव का रहने वाला है. मृतक की पहचान बीरेश सिंह पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.


पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित की है. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की घटना से आक्रोश है. उनका कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ रहा है, इसपर लगाम लगाने की जरूरत है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


लड़की की पिता ने गोली मारकर की हत्या
इससे पहले अक्टूबर माह में नवादा में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था.  बेगूसराय की रहने वाली लड़की की उसके पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी थी. घटना 28 अक्टूबर की है, जब बेगूसराय के बछवाड़ा के रहने वाले मनोज यादव अपनी बेटी के साथ कोडरमा के कॉलेज में डीएलएड में उसका दाखिला करवाने गए थे. वहां से लौटते वक्त नवादा के शाहपुर इलाके में पार्वती पहाड़ के पास मनोज यादव अपनी बेटी आरती की गोली मारकर हत्या कर दी.


इसके बाद आरोपी मनोज यादव ने पुलिस को गुहराम करने के लिए कहा कि अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की. इस दौरान आरती को गोली लगी, उन्होंने हत्या में दो युवकों का हवाला भी दिया. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मनोज का झूठ पकड़ा गया. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें: वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या है नीतीश कुमार की पार्टी का स्टैंड, मंत्री विजय चौधरी बोले- 'अगर हो गया तो...'