नवादा: बिहार के नवादा में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि विवाहिता की जमकर पिटाई की गई थी. वहीं इलाज के क्रम में बुधवार को उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामला रोह थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव का है. तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी. करीब एक महीना पहले महिला के साथ मारपीट हुई थी. तब से वह अस्पताल में भर्ती थी. आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
शादी के छह महीने बाद दहेज प्रताड़ना शुरू किया
मृतक रानी कुमारी के भाई सूरज कुमार ने बताया है कि मेरी बहन कुलेश्वर राजवंशी की 25 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी का विवाह नवादा के नवीन नगर मोहल्ले के रहने वाले परमेश्वर राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया था. शादी के छह महीना तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन धीरे-धीरे ससुराल वालों के द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी. हम लोगों के द्वारा अक्सर कुछ पैसा देकर मामला को सुलझाने की कोशिश की जा रही थी. अंत में आकर पति सहित ससुराल वालों ने मेरी बहन की जमकर पिटाई की जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिटाई से टूट गई थी रीढ़ की हड्डी
कहा कि डेढ़ महीना से अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक बुधवार को मेरी बहन की मौत हो गई. सूरज ने कहा कि ससुराल वाले के द्वारा इतनी मारपीट की गई थी कि मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी टूट गई और ससुराल वाले इलाज के दौरान भी देखने के लिए नहीं पहुंचे. उनका कोई कॉल भी नहीं आया. आखिर में बहन की मौत हो गई. मौत पर भी ससुराल के कोई परिजन मिलने के लिए नहीं पहुंचे हैं. मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया है कि बहन को एक बेटा भी है और मेरे जीजा का नवादा में साइबर कैफे की दुकान है.
ससुरालवालों पर आरोप
जीजा सास ससुर ननद देवर सभी लोगों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं मृतक के भाई के द्वारा नगर थाना को आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: गजब! इतनी ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखकर बेहोश हो गया छात्र, ले जाना पड़ा अस्पताल, देखें वीडियो