Nawada Crime News: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करणपुर बालू घाट पर उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. गोलीबारी की भी सूचना है. इस हमले में गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. मामला बालू घाट पर रंगदारी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि डुमरी से सटे करणपुर बालू घाट का टेंडर मिनी मैक्स कंपनी को मिला था.
इसके बाद वहां खनन का काम चल रहा था. बालू घाट के मुंषी से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी, जिसके आलोक में घाट के संचालक संगम यादव ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने रोह प्रखंड के पश्चिमी जिला पार्षद विद्याभूषण केवट पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. संचालक का कहना है कि जिला पार्षद समेत कुछ असामाजिक तत्व बालू खनन नहीं करने दे रहे हैं.
नवादा में मांगी गई पांच लाख की रंगदारी
उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने घाट को चलाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. गुरुवार को जिला पार्षद के गुर्गों ने घाट पर आकर फिर से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर तोड़फोड़ की. हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है, जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई. इधर, एफआईआर होने की सूचना पर शुक्रवार को दोबारा कुछ लोग बालू घाट पहुंचे और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.
बालूघाट पर गई पुलिस पर हमला
इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के पदाधिकारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और पथराव शुरू कर दिया गया. इसके बाद बालू घाट पूरी तरह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हमले में थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. बहरहाल, घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों को पकड़ा गया है. वहीं जिला पार्षद का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.
ग्रामीणों ने कहा- बगैर टेंडर घाट से किया जा रहा बालू खनन
वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि बालू घाट पूर्व विधायक के समर्थक का है और आरोपित जिला पार्षद वर्तमान विधायक के समर्थक हैं. ऐसे में मामला पूरी तरह हाईप्रोफाइल बन गया है. इस मामले में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार बालू घाट पर पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना था कि बगैर टेंडर घाट से बालू खनन किया जा रहा है. जिसके आलोक में खनन विभाग के अधिकारी मुकेश ग्रामीणों को बता रहे थे कि बालू घाट का टेंडर हो गया है, लेकिन कुछ लोगों ने खनन में लगे पोकलेन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
रजौली एसडीपीओ ने बताया कि इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. तभी उग्र लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष समेत अन्य घायल हो गए. इसे लेकर खनन विभाग और पुलिस की तरफ से दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की जा रही हैं. इसके बाद उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा.