Nawada News: नवादा में भांजे की छठी में आए मामा की हत्या, मारकर सड़क किनारे फेंका, जानें पूरा मामला
Murder in Nawada: मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में की गई है. मौत की खबर सुनते ही दिनेश चौधरी के गांव में भी कोहराम मचा गया. पत्नी कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Nawada News: नवादा में भांजे की छठी में आए मामा की हत्या, मारकर सड़क किनारे फेंका, जानें पूरा मामला Nawada Miscreants Killed Maternal Uncle Who Had Come to Attend Nephew Chhathi Ceremony ANN Nawada News: नवादा में भांजे की छठी में आए मामा की हत्या, मारकर सड़क किनारे फेंका, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/bbb0719c50af65fcb594b7dab7e9d1531703760043208169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: भांजे की छठी में गया से नवादा आए एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी. गुरुवार (28 दिसंबर) की सुबह रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव में सड़क किनारे उसकी लाश मिली. मृतक की पहचान गया जिले के रहने वाले दिनेश चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
क्या है मामला?
घटना के संबंध में मौसेरे भाई कमलेश कुमार ने बताया कि बलिया गांव में मुकेश कुमार के बेटे का छठी था. इसमें डांस करने के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाया गया था. रात के दो बजे ऑर्केस्ट्रा खत्म हो गया. फिर लोग सो गए थे. सुबह में अचानक हम लोग सुनील को खोजने लगे तो पता चला कि सड़क के किनारे उसका शव मिला है. इसके बाद जब हम लोग पहुंचे. उसके गर्दन में रस्सी का दाग है. किसी ने हत्या करके रोड के किनारे उसके शव को फेंक दिया है.
बता दें कि मृतक दिनेश चौधरी का एक बेटा है जिसकी उम्र एक साल है. उसकी एक बेटी भी है. मौत की खबर सुनते ही दिनेश चौधरी के गांव में भी कोहराम मचा गया. पत्नी कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस पूरे मामले में डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि शव को बरामद किया गया है जिसकी पहचान भी कर ली गई है. मृतक के गले पर एक निशान पाया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या करके सड़क के किनारे शव को फेंक दिया है. बुधवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाच-गाने का प्रोग्राम किया गया था. इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है. हत्या करके शव को रोड किनारे फेंकने वाले की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Siwan Double Murder: बिहार में कंपाउंडर और महिला की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से थर्रा उठा सीवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)