Bihar Crime News: बिहार के नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की है. मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. 19 वर्षीय सोनू अतौआ गांव का रहने वाला था. सोनू को फोन से बुलाकर गोली मार दी गयी.


बदमाश ने आधे घंटे तक सोनू का मोबाइल भी खंगाला. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की.


घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. छानबीन के क्रम में एक खोखा बरामद किया गया है. एसपी अभिनव धीमान ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. अस्पताल में इनफॉर्मर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.


बताया जा रहा है कि सोनू दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा था. कॉलर ने सोनू के हाथ से मोबाइल लेकर काफी देर तक खंगाला. मोबाइल में बदमाश लड़की की तस्वीर ढूंढने लगा. सोनू का दोस्त तनु घटनास्थल से चला गया. अकेला पाकर अपराधी सोनू की कनपटी में गोली मार कर फरार हो गया.


कॉलर ने बुलाकर मार दी गोली


गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मृतक के दोस्त तनु को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार कॉलर सोनू को जगह बदल-बदल कर बुला रहा था. सबसे पहले संकटमोचन मंदिर के पास बुलाया गया. सोनू ने फोन करने वाले शख्स से दोबारा बात की. दोबारा कॉलर ने सोनू को व्यवहार न्यायालय के पास बुलाया. फोन करने वाला शख्स बुलायी जगह पर भी नहीं मिला. सोनू के संपर्क करने पर कॉलर ने नवीन नगर मोहल्ले में बुलाया.


नवीन नगर मोहल्ला में कॉलर मास्क लगाकर पहुंचा. उसने सोनू से मोबाइल देखने के लिए मांगा. तकरीबन आधे घंटे तक मोबाइल में किसी लड़की की तस्वीर खोजता रहा. मृतक के साथ रहे दोस्त तनु की भूमिका पर शक जताया जा रहा है. अपराधी सोनू का मोबाइल खंगाल रहा था, तब तक दोस्त साथ रहा. मौके से जाने के बाद अपराधी ने सोनू को गोली मार दी. कुछ देर बाद तनु दोबारा लौट आया. पुलिस को उसने बताया कि दोस्त की हत्या का पता चलने के बाद दोबारा लौटा.


दिनदहाड़े हत्या से मची सनसनी


ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि सोनू के साथ सिर्फ वही था तो उसे तुरंत कैसे पता चला कि दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधी तनु के मौके से हटने का इंतजार क्यों कर रहा था. घटना की जानकारी पाकर नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई. फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए. एसडीपीओ हुलास कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में गली के रास्ते भाग रहा एक अपराधी कैद हुआ है.


लोगों ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा


पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है. युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद नवीन नगर मोहल्ले में दहशत व्याप्त है. लोगों ने बताया कि इलाके में काफी कोचिंग संस्थान संचालित होने की वजह से युवाओं का आना-जाना लगा रहता है.


असामाजिक तत्वों के बीच अक्सर मारपीट, छेड़खानी, गोलीबारी जैसी घटनाएं होती हैं. असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी के कारण मोहल्ले वाले नहीं बोल पाते हैं. मोहल्ले के लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती की मांग की है. जानकारी के अनुसार पुलिस का फोकस भीड़भाड़ वाले इलाकों पर है. नवीन नगर, पटेल नगर के इलाकों में घरों का सत्यापन किया जा सकता है. घर में रहने वाले किराएदारों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है. 


ये भी पढ़ें-


CM नीतीश कुमार के लिए क्या दरवाजे अब भी खुले हैं? तेजस्वी यादव बोले, 'ऐसे चाचा...'