Nawada Murder: नवादा में इंटर के छात्र की बेरहमी से हत्या, शरीर पर जलने के निशान, आंख तक फोड़ डाली
Student Brutally Murdered in Nawada: घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव की है. शुक्रवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस जांच कर रही है.
![Nawada Murder: नवादा में इंटर के छात्र की बेरहमी से हत्या, शरीर पर जलने के निशान, आंख तक फोड़ डाली Nawada Murder: Inter student brutally murdered in Nawada Bihar burn marks on body ann Nawada Murder: नवादा में इंटर के छात्र की बेरहमी से हत्या, शरीर पर जलने के निशान, आंख तक फोड़ डाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/cb3be91b652a69b41a6c45181e8b17491662117870066169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के नवादा में इंटर के एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को गांव के बधार में फेंक दिया. उसके शरीर पर जलने के निशान हैं. हत्या करने वालों ने छात्र की आंख तक फोड़ डाली. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान विजय चौहान के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. शुक्रवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि दीपक गुरुवार को दिन में एक बजे घर से जानवर लेकर खेत की ओर गया था. शाम होने तक पशु घर आ गए, लेकिन दीपक नहीं लौटा. इसके बाद खोजबीन की गई. उसका कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार को जब ग्रामीण बधार की ओर शौच के लिए गए तब देखा कि खेत में दीपक का शव पड़ा हुआ है. उसके शरीर जले हैं. आंख भी फोड़ा गया है. लाश मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें- MLC Kartik Singh Update: हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं कार्तिक सिंह, जानिए क्या कहते हैं उनके वकील
परिजन बोले- किसी से कोई दुश्मनी नहीं
परिजन पहुंचे तो देखा कि शव दीपक का ही था. दीपक के भाई का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उसके भाई की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई है इसके बारे में कुछ नहीं पता. भाई ने बताया है कि दीपक काफी मेधावी छात्र था. पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी करना चाहता था. पिता किसान हैं. खेती बारी में भी वह हाथ बटाता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल घटना को लेकर पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के पीछे पड़े JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह! कहा- आपको तो याद ही होगी ये बात...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)