नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस की मुखबिरी के आरोप में एक युवक की शराब माफिया ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह मामला शनिवार की देर रात का है, जहां नवादा में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चाकू युवक के पेट में लगी है.
घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव की है. मृतक की पहचान रहीमपुर गांव निवासी स्वर्गीय बांदो मांझी का पुत्र आलो मांझी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व गांव के सरयू मांझी के घर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया था.
इन लोगों का आरोप था कि मृतक आलो मांझी ने पुलिस को शराब के बारे में सूचना दी थी. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक की भतीजी ने बताई क्या है वजह?
मृतक की भतीजी पूजा कुमारी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग शराब बेचते हैं और शराब माफिया हैं. पुलिस ने जब शराब के मामले में लोगों को पकड़ा तो उन लोगों ने मेरे चाचा पर आरोप लगाया और मारपीट करने लगे. उसी दौरान चाकू मारकर घायल कर दिए थे. अस्पताल लाने के दौरान चाचा की मौत हो गई है.
अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि चाकू मारकर एक युवक की हत्या की गई है. दोनों तरफ से मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की मुखबिरी का लोग आरोप लगा रहे हैं. हत्या करने वाले लोगों की जल्दी गिरफ्तारी होगी.
इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'एक CM ऐसा भी है जो अमरलती का...', इशारों-इशारों में गिरिराज सिंह नीतीश कुमार को लेकर कह गए बहुत कुछ